गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
शासकीय कस्तूरबा कन्या महाविद्यालय गुना की छात्राओं ने प्राचार्य डॉ. विनीता जैन के निर्देशन एवं जिला रोजगार अधिकारी श्री बी०एस० मीना के मार्गदर्शन में डॉ. दिवाकर तिवारी एवं श्रीमति सोनू सिसोदिया के साथ दीपक स्पिनर्स लिमिटेड, पगारा

जिला गुना स्थित धागा फैक्ट्री का औद्योगिक भ्रमण किया। श्री जयकुमार सिंह कौशिक ने प्लास्टिक बॉटल के रियूज़ और उससे धागा बनाने की विभिन्न प्रोसेस की जानकारी दी। 27 छात्राओं के दल ने स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत निजी क्षेत्र में कार्य करने की प्रणाली की जानकारी प्राप्त की।
