अनूपपुर का पारा जीरो
अनूपपुर। उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओ का नतीजा अनुपपुर के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। तापमान में गिरावट की वजह से जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक का तापमान लुढ़ककर 0 जा पहुचा , पवित्र नगरी में सुबह सुबह बर्फ की एक परत चढ़ी हुई है । अमरकंटक की नर्मदाघाटी व आसपास का मैदानी क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर में ढका नजर आ रहा है। लगातार बर्फ जमने के और बर्फीली हवाओं के कारण पूरा अमरकंटक में अब कोल्ड अटैक की चपेट में है। यहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। लोग घरों से बाहर तक नहीं निकल रहे हैं । लोग जरूरी काम से ही घर से बाहर निकल रहे हैं।
पवित्र नगरी अमरकंटक का मैकल पर्वतीय क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भी ठंड की चपेट में रहा है। अमरकंटक का तापमान न्यूनतम स्तर पर रहा, अमरकंटक का पारा लुढ़क कर 0 डिग्री तक जा पहुचा , जिसका नतीजा अमरकंटक के अनेक स्थानों पर अहले सुबह बर्फ की चादर बिछी रही। साथ ही खेत खलिहानो में जमी बर्फ की परत देखी गई। इस दौरान अमरकंटक सहित जिलेभर में भीषण ठंड से प्रभावित रहा।
सम्भावना जताई जा रही है कि अमरकंटक की वादियों में आगामी एकात सप्ताह इसी तरह की कंपकपाती ठंड का असर बना रहेगा और कुछ रातें और भी बर्फ जम सकती है। वहीं शीतलहर के में लगी फसलों के साथ नगदी रूप में उगाई जाने वाली आलू, टमाटर, सब्जी की फसलों पर भी खतरा मंडराने लगा है। वही स्थानीय लोगो का कहना है कि कई सालों का रिकार्ड टूटा है। इस बार रिकार्ड तोड़ ठंड पड़ रही है । जिसके चलते कई हिस्सों में बर्फ जमी हुई है ।
यह पहला मौका नही है जब अमरकंटक में तापमान में गिरवाट के दौरान बर्फ जमी हो , दशको बाद अधिक दिनों तक लगातार बर्फ जमने का सिलसिला अमरकंटक में चला आ रहा है। लगातार तापमान न्यून स्तर पर पहुंचते हुए कोहरे के रूप में धरती पर गिरी ओस की मोती को बर्फ की चादरों में तब्दील हो रही है।अनूपपुर में कुछ दिनों से हाड़ कंपा देने वाली सर्दी ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है। अनूपपुर में ठंड का सितम जारी है। जिससे लोग कंपकंपाते दिखाई दिए। वह ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते रहे। ठंड के कारण बुजुर्ग लोग घरों में दुबके रहे। सर्दी के बढ़ने से लोगों का जन जीवन पर गहरा असर पड़ा है।