Let’s travel together.

आठवें “खजुराहो अन्तर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव” में एक ‘रंगमंच एवं फिल्म मेकिंग वर्कशॉप’ का होगा आयोजन

0 71

सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट

भोपाल।आठवां अंतर्राष्ट्रीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल दिनांक 5 दिसंबर से 11दिसंबर तक खजुराहो मे होने जा रहा है।इस महोत्सव मे रंगमंच एवम फिल्म मेकिंग की वर्कशॉप भी आयोजित जा रही है।

उक्त जानकारी देते हुए आयोजक फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने बताया कि वर्कशॉप मे अरविंद गौर जी(अभिनय), विष्णु शर्मा जी (वाॅयस एंड स्पीच,विष्णु शर्मा जी, बी.आर.चोपड़ा जी की सीरियल “महाभारत” मे डबिंग इनचार्ज भी थे,वासुदेव का करेक्टर किया था),सीमा विस्वास( बैंडिट क्वीन फेम) फिल्म डायरेक्टर अनीस बज़्मी(फिल्म-वेलकम,भूल भुलैय्या इत्यादि), समर जय सिंह जी,रूपेश थपलियाल जी(संस्थापक क्रियेटिंग कैरेक्टर्स एक्टिंग एकेडमी) , मुकेश छाबड़ा जी(कास्टिंग डायरेक्टर), एन.के.पंत(रंग निर्देशक) भी विशेष प्रशिक्षण करेंगे।
फिल्म एवं थिएटर पर्सनलिटी सुस्मिता मुखर्जी ,राम बुन्देला ,राकेश साहू , आरिफ शहडोली ,आशीष रिछारिया ,अनीता साहू ,सर्वेश खरे के मार्गदर्शन में ये वर्कशाप सम्पन्न होंगी।
आयोजित होने वाली ‘रंगमंच एवं फिल्म मेकिंग वर्कशॉप’ में जो प्रतिभागी अच्छा प्रदर्शन करेगा और उसमें कुछ सीखने, करने की ललक होंगी,उसको इस वर्ष वर्कशाप के बाद ‘ स्कॉलर शिप ‘ दी जायेगी , जिसके अंतर्गत वर्कशॉप के एक छात्र को मुंबई की समर जय सिंह जी एवं रूपेश थपलियाल जी की सुप्रसिद्ध एक्टिंग एकेडमी ” क्रियेटिव कैरेक्टर्स” में 6 महिने के ‘एक्टिंग कोर्स’ में स्कॉलरशिप के तौर में निशुल्क प्रवेश मिलेगा, जिसमें उसे अभिनय,
वाॅयस एंड स्पीच,क्लासिकल एवं वेस्टर्न नृत्य, मार्शल आर्ट(कलरी पट्टू/फिल्मी फाइट) , नवरस सोलो स्पीच,3 नाटकों में अभिनय,कैमरा फेसिंग,ऑडिशन,शो रील,डबिंग इत्यादि सिखाया जायेगा। उल्लेखनीय है”क्रियेटिव कैरेक्टर्स एक्टिंग अकादमी” से टाइगर श्राफ, अनुष्का शर्मा,कार्तिक आर्यन, मृणाल ठाकुर,डेजी शाह इत्यादि सुप्रसिद्ध कलाकार ट्रेनिंग ले चुके हैं,वर्कशाप में चयन हुए छात्र को मुंबई में छह महिने का ये एक्टिंग कोर्स फ्री रहेगा( उसे मुंबई में रहने,खाने की व्यवस्था स्वंय करनी होगी)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

58 वें सप्त दिवसी श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण,नित्यानंद बैंक में विराजित होंगे 21 करोड़ भगवन्न रामनाम     |     युवक झूला पेड़ पर फांसी का फंदा उनमें, दो बहनों के बीच था अकेला भाई सचिन      |     वंचित हितग्राहियों को ढूंढने निकला सरकारी अमला , भुरेरु , कल्याणपुर , सुनेहरा , खेरी पंचायत में लगे शिविर      |     बीईओ ने किया 5 स्कूलों का औचक निरीक्षण , एक से शिक्षिका मिली गायब     |     प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हुई भारतीय ज्ञान परंपरा पर जिला स्तरीय अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारी के घरेलू उपचार की दी जानकारी     |     शिवपुरी में पहली बार होने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     अर्पित अग्रवाल बने सिविल जज     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811