– शिवपुरी के ग्रामीण इलाकों में काट रहे थे अवैध कॉलोनी
– कोतवाली व देहात थाने में दर्ज हुए मामले
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी शहर में अवैध कॉलोनी काटने वालों पर कार्रवाई की गई है। इसी क्रम में आधा दर्जन कॉलोनाइजरों के खिलाफ देहात थाना और कोतवली शिवपुरी में अलग-अलग चार प्रकरण दर्ज किए गए हैं। शिवपुरी एसडीएम द्वारा जांच के बाद प्रकरण में आदेश दिए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया है कि पिछले दिनों शिवपुरी एसडीएम गणेश जयसवाल ने पटवारी व अन्य रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की थी। इसमें बिना लाइसेंस और नियम विरूद्ध तरीके से अवैध कॉलोनी काटने के संबंध में प्रकरण दर्ज किए गए थे। एसडीएम कोर्ट में उक्त मामलों की सुनवाई के बाद एसडीएम ने निर्देश जारी किए थे कि उक्त मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज की जाए। इसके बाद अब पुलिस ने यह मामले कायम किए हैं।
इन पर हुई कार्रवाई-
देहात थाने में अमजद खान पुत्र अलीम खान निवासी लुहारपुरा पुरानी शिवपुरी, इसराक अहमद सिद्दीकी पुत्र नसीर अहमद पुरानी शिवपुरी, वहीद खान पुत्र बाबू खान तारकेश्वरी कॉलोनी, अब्दुल मुतलिफ पुत्र मुन्ना खां महल सराय पुरानी शिवपुरी, के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उक्त सभी लोग बांसखेड़ी के ग्राम ककरवाया में अवैध कॉलोनी काट रहे थे, जबकि इनके पास कॉलोनाइजर का लायसेंस नहीं है। इसी क्रम में देहात थाने में ही एक अन्य मामला अब्दुल मुतलिफ पुत्र मुन्ना खां, इसराक अहमद सिद्दीकी पुत्र नसीर अहमद, आदित्य गोयल पुत्र राजेंद्र गोयल निवासी शिवपुरी, के खिलाफ दर्ज किया गया। वहीं कोतवाली पुलिस ने कमलेश पुत्र नंदकिशोर शर्मा निवासी राजेश्वरी रोड के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कमलेश ग्राम रातौर में अवैध कॉलोनी बना रहा था। वहीं कोतवाली में दर्ज हुए दूसरे मामले में आरोपी अब्दुल सत्तार खां पुत्र काले खां निवासी बन बिहार कॉलोनी, के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। अब्दुल सत्तार खां ग्राम सिंहनिवास में अवैध कॉलोनी बना रहा था।
पंचायत स्तर पर फैला कारोबार-
शिवपुरी में इस समय अवैध कॉलोनी काटने का काम शहर से लगे पंचायत स्तर तक पहुंच चुका है। भूमाफिया नियम विरूद्ध तरीके से कॉलोनी काट रहे हैं। इसके बाद अब प्रशासन चेता है। शिवपुरी से लगे रातौर, ककरवाया, पिपरसमां, नौहरी आदि स्थानों पर अवैध कॉलोनी काटने का काम चल रहा है। बताया जाता है कि जो कार्रवाई पुलिस ने की है उसमें उक्त लोग भी ककरवाया और रातौर में अवैध कॉलोनी काट रहे थे।