स्टेट हाईवे 44 गौशाला में मवेशी नहीं लेने पर ग्रामीणों ने किया था चक्काजाम
देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
गुरुवार की सुबह राजमार्ग 44 पर जुनिया पुल के पास ग्रामीणों ने जुनियां गौशाला में ग्राम के आस पास के ग्रामीणों की मवेशी नही लेने पर चक्काजाम किया था। सूचना मिलने पर एसडीओपी राजेश तिवारी, तहसीलदार रामजी वर्मा, थाना प्रभारी भरत सिंह मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से चर्चा कर चक्का जाम समाप्त कराया।