सुरेन्द्र जैन धरसीवा
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महंत लीलाधर दास प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू के मार्गदर्शन में प्रदेश के कलाकार का मनोनयन किया गया जिसमें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दुर्गा साहू को प्रदेश संघ संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई।
दुर्गा साहू में जो एक अपना प्रदर्शन पंडवानी गायिका है जो देश विदेश कर रही है, साथ ही आकाशवान आकाशवाणी ‘रायपुर में युववाणी विभाग में रेडियो में अपना है इस प्रस्तुलीकर का करती है।
क्षेत्र में हर्ष का माहौल- इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष टहला साहू जी प्रदेश महामेत्री” लखन साहू, चंद्रिका साहू, समत बेटी साह श्रीमति चंद्रिका, साहू वरिष्ट कलाकार- महादेव हिरवानी नंदकुमार साधू, राकेश साहू भगवती साहू, लोक गायिका खिलेश्वरी साह पंडवानी ” कलाकार एवं ग्रामीण क्षेत्री में सतीश साह अनुज साहू साहू भी उपस्थित रहा परमानंद साहूक भागवत
दुर्गा साहू दुर्गा – अपने गुरु के मार्गदर्शन साहू अपने गुरु श्री निर्मल कुमार साहू के मार्गदर्शन में निरंतर 6 साली से पंडवानी गा रही है। छःग की संस्कृति को नित आगे बढ़ा रही है। वैसे ही प्रदेश संयोजक महंत लीलाधर दास के भार्गदर्शन में साहू समाज के जितने भी कार्य है उसमें मै अपना शामिल रहूँगी।