अनुराग शर्मा सीहोर
कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। हर वर्ग, जाति और सम्प्रदाय के लोग इस यात्रा में शामिल होकर अपना समर्थन दे रहे हैं। इस यात्रा में भारतीय की संस्कृति की झलक दिखाई दे रही है। आज जिस प्रकार से लोक तांत्रिक संस्थाओं को नुकसान पहुंचाया गया है, समाज मंे नफरत, और बांटने की राजनीति की गई है। देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने के पवित्र उददेश्य के साथ यह यात्रा निकाली जा रही है। विद्यार्थी, आमजन, किसान, और बुजुर्गों का समर्थन और आर्शीवाद इस यात्रा को मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी , कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकपि्रयता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इससे समाज को बांटने वाली ताकतें घबराई हुईं है जो समाज में नफरत फैलाने का काम करतीं हैं। ऐसे ही लोग इस यात्रा को बदनाम करने में लगे हुए हैं जो सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार कर रहे हैं। लेकिन जनता के सामने इनकी हकीकत सामने आ गई है। अब इनके किसी भी प्रकार के छलावे में जनता नहीं फंसने वाली है। जनता भी सब कुछ देख रही है, परख रही है। यह यात्रा देश प्रदेश में बड़ा बदलाव लेकर आएगी।