सुरेन्द्र जैन धरसीवा
इन दिनों कश्मीर से कन्याकुमारी तक जारी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलताओ की चर्चा गांव गांव में है और कांग्रेस के तो हर जमीनी नेता की इच्छा यही बनी हुई है कि बस एक बार हम भी राहुल गांधी से मिल लें शनिवार को धरसीवा की कांग्रेस विधायक अनिता शर्मा भी महाराष्ट्र पहुची यात्रा में शामिल हुई और जैंसे ही वह राहुल गांधी के करीब पहुची राहुल गांधी ने उन्हें यात्रा में अपने साथ ले लिया उनके संघर्ष ओर उनके पति झीरम घाँटी नक्सली हमले में शहीद योगेंद्र शर्मा की शहादत को लेकर विधायक अनिता शर्मा से चलते चलते बात की काफी दूर तक उन्होंने राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की राहुल गांधी से मिलकर वह गदगद हो गई और एक बड़े नेता का प्यार स्नेह देख उनकी आंखें भर आईं।
शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती भी थी इस कारण धरसीवा से अनिता शर्मा बड़ी संख्या में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पहुची थी।
*मैं बहुत प्रसन्न हूँ*
राहुल गांधी से मिलकर यात्रा में शामिल होने के बाद विधायक अनिता शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी जी से मिलकर उनका मिलनसार व्यतित्व देख मैं बहुत प्रसन्न हूँ इतनी प्रसन्न हूँ कि उस प्रसन्नता को व्यक्त करने मेरे पास शब्द नहीं।
*तास के पत्तों के महल की तरह टूट रहा दुष्प्रचार का तिलिस्म*
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ता जन सैलाब जहां एक ओर कांग्रेस की जड़े मजबूत कर रहा है तो वही यह उन विरोधियों के उस तिलिस्म को तास के पत्तों के महल की भांति ढहा रहा है जो उन्होंने राहुल विरोधी दुष्प्रचार कर बनाया था सोशल मीडिया से लेकर जिस प्रकार प्रचार प्रसार के संसाधनों का दुरुपयोग कर उनके विरोधियों ने उन्हें जनता की नजरों में पप्पू तो कभी मूर्ख नासमझ तक प्रचारित किया और जन के मन मे उनकी छवि को गिराने तरह तरह के दुष्प्रचार किये वह सभी प्रयास भारत जोड़ो यात्रा से तास के पत्तों के महल की तरह ढहते जा रहे हैं क्योकि जनता की नज़रों में स्वार्थी तत्वों ने राहुल गांधी की जो छवि बनाने भरसक प्रयास किये अब वह राहुल गांधी के खुद यात्रा के माध्यम से जनता के सामने निकलने से व्यर्थ होते जा रहे विरोधियों के सब किये धरे पर पानी फिरता जा रहा है