रिपोर्ट जे डी गोलानी नासागिर
भोपाल।प्रति वर्षानुसार सिंधू भवन ट्रस्ट भोपाल में दीपावली के अगले माह के रविवार को मनाया जाने वाला सिंधी समाज का दीपावली मिलन समारोह आज शाम कांग्रेस भवन के पीछे मूलचंद मनवानी मार्ग स्थित सिंधू भवन ट्रस्ट में मनाया जायेगा
उक्त जानकारी ट्रस्ट अध्यक्ष राजेंद्र मनवानी महासचिव मोहन लालवानी ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग और
भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय विशेष अतिथि रूप में उपस्थित रहेंगी।
वरुणावतर भगवान झूलेलाल जी पूजा अर्चना होगी
मुख्य कार्यक्रम सांय 6:30 पर ट्रस्ट के प्रभुदास दीवानी ऑडिटोरियम में प्रतिभा सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
कार्यक्रम का समापन सामाजिक स्नेह मिलन भोजन और आतिशबाजी से होगा।
अध्यक्ष राजेंद्र मनवानी उपाध्यक्ष मनोज गुलाब ठाकुर इंदौर, महासचिव मोहनलाल लालवानी ट्रस्टी जयपाल सचदेव तुलसी नेनवानी समेत सभी ट्रस्टी पढाधिकारियो ने मिलन कार्यक्रम में शामिल हो कार्यक्रम सफल बनाने का अनुरोध किया है।