रायसेन । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई जयंती मनाई, लक्ष्मीबाई जिन्होंने 1857 की क्रांति में अपना अमूल्य योगदान दिया, नारी शक्ति की परिभाषा सम्पूर्ण विश्व के सामने स्थापित की, अभाविप का यह मंचीय कार्यक्रम रायसेन जिले की नारी शक्ति को समर्पित रहा।
कार्यक्रम में रायसेन जिले का नाम को गौरवान्वित करने वाली जिला, स्टेट, नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवल की विजयी और रनर अप रहीं समस्त छात्राओं का सम्मान किया गया। मंच का संचालन पूर्व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सलोनी भदौरिया ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व ABVP के कार्यकर्त्ता राकेश शर्मा जी ,नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मंजू धीरेंद्र कुशवाहा,श्री मति क्रांति पवार
उपस्थित रहे।
विदिशा विभाग संयोजक शुभम उपाध्याय ने बताया है कि नारी शक्ति का इस राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका है नारी शक्ति ही देश की दशा और दिशा बदलने वाली है।
इस कार्यक्रम में विदिशा विभाग सयोजक शुभम उपाध्याय , प्रान्त जनजातीय सह प्रमुख राजा आदिवासी , प्रान्त कार्यकरणी सदस्य संजना धाकड़ , सलोनी भदौरिया मुस्कान राठौर , गोलू नाथ योगी , अमर चौदरी , खुशी गहलोद , छाया चक्रवर्ती , नेना पंथी , रोशनी राजपूत , रिया लोधी , विकाश सेन , सचिन परोचे , राजेश ठाकुर , शान्त कुमार ,आकाश प्रजापति , अंशुल श्रीवास्तव , देवेंद्र ठाकुर ,आकांछा पटेल ,हानि चावला, टिंकल पटेल ,महक शर्मा ,आदि मौजूद रहे।