Let’s travel together.

आशा-ऊषा संयुक्त मोर्चा ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

0 261

बार-बार मिल रहा सिर्फ आश्वासन, नहीं हो रही पूरी मांगे

आशा, ऊषा, आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा के द्वारा तहसीलदार व बीएमओ को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम मांग पत्र सौंपा.

रिपोर्ट। देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन

लंबित मांगों की पूर्ति ना होने व बार-बार मांगों का निराकरण किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद भी मांगे ना माने जाने से परेशान आशा, ऊषा, आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा के द्वारा तहसीलदार व बीएमओ को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम मांग पत्र सौंपा गया एवं मांगों के शीघ्र ही निराकरण किए जाने की मांग की गई।
संयुक्त मोर्चा की ब्लाक अध्यक्ष पुष्पा साहू व महासचिव हेमलता साहू के नेतृत्व में एकत्रित हुए कर्मचारी हाथों में मांग पत्र थामें सिविल अस्पताल में बीएमओ डॉ. एचएन मांडरे एवं तहसील कार्यालय में तहसीलदार रामजीलाल वर्मा के पास पहुंचे तथा पूर्व में दिए गए मांग पत्र का मौखिक उल्लेख किया तथा व लंबित 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर डीसी साहू, माया, शोभा, कुसुमलता, रचना गौर, शांता, शकुन, नसरीन, सरोज विश्वकर्मा, सविता सेन, बबली कुशवाहा, ममता लोधी, रष्मि, सुलेखा जैन, सरिता रघुवंशी, निधि मेहरा, चंद्रवती प्र लोधी, रजनी बैजंती, रुपाली, पुष्पा लोधी, चांदनी, मालती, हीरा, क्रांति आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811