Let’s travel together.

साँची में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस,भारत माता की जयकारों से गूंजा शहर

0 409

साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

सांची में भी शासकीय अर्ध शासकीय निजी संस्थानों में विद्यालयों में के साथ विभिन्न स्थानों पर जगह जगह तिरंगा फहराया गया । तथा मिठाई बांटी गई जब कि तीसरी लहर से भयभीत होकर शासन प्रशासन द्वारा जारी की गई कोविड गाइड लाइन का पालन करते दिखाई दिया साथ ही अनेक स्थानों पर मास्क वितरित किए गए तथा बचाव के लिए भी अपील की गई ।
जानकारी के अनुसार इस ऐतिहासिक नगरी में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के मुख्य शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर नगर परिषद में सीएमओ आर डी शर्मा ने ध्वजारोहण किया तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया इस अवसर पर श्री शर्मा ने नगर वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम कोविड से जूझ रहे हैं इस से सुरक्षित रहने के लिए जारी कोविड गाइड लाइन के अंतर्गत एक दूसरे से दूरी बनाए रखना है तथा मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं तथा सेनेटाइजर का उपयोग करें साथ ही शंका होने पर तत्काल कोविड जांच कराये । दूसरी ओर जप में जप अध्यक्ष एस मुनियन ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर सीईओ प्रदीप कुमार छलोत्रे ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया इस अवसर पर प्रवीण त्रिपाठी सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे । तहसील कार्यालय पर अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती नियति साहू ने ध्वजारोहण किया कृषि विभाग में कृषि अधिकारी थाना परिसर में थाना प्रभारी एम एल भाटी उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शालिगराम पाल पुरातत्व विभाग में स्तूप प्रभारी संदीप मेहतो ने इस अवसर पर गार्डन प्रभारी उमेश शर्मा भी उपस्थित थे निजी स्कूलों में संचालकों ने नगर की सभी बैंकों में प्रबंधक एवं जिला केंद्रीय सहकारी बैंक में प्रबंधक इमरान जाफरी समीति में नरेश राजपूत सहित बसस्टेंड परिसर में अंशु राजपूत ने यहां पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया इस अवसर पर कांग्रेस कार्यालय में शकील पटेल ने इस अवसर पर सोनू जैन आशीष राजपूत सहित कई नेता मौजूद थे वहीं संघमित्रा पत्रकार संघ कार्यालय पर अध्यक्ष नसीम खान ने ध्वजारोहण किया इस अल्प कार्यक्रम का संचालन सुनील जैन ने किया तथा इस अवसर पर पूर्व नप अध्यक्ष बलराम मालवीय भाजपा जिला महामंत्री जवाहर सिंह चौहान आर एस यादव सीएल तिवारी बैंक प्रबंधक इमरान जाफरी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे इस दौरान नगर वासियों से कोविड से बचाव के लिए विशेष रूप से जारी गाइड लाइन का पालन करने तथा शासन प्रशासन को पूरी तरह सहयोग करने की अपील की गई इसी के साथ उपस्थित लोगों को मास्क वितरित किए गए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     मप्र भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा का लम्बी बीमाऱी के बाद मेदांता अस्पताल में निधन     |     ग्राम अम्बाड़ी में गिरी कच्चे घर की दीवार बाल बाल बचा बड़ा हादसा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811