Let’s travel together.

शिवपुरी रेलवे स्टेशन का नाम रखा जाए अमर शहीद तात्या टोपे के नाम – सांसद केपी यादव

0 456

 

– सांसद केपी यादव ने रेल मंत्री और सीएम को लिखा पत्र

शिवपुरी से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट

शिवपुरी के रेलवे स्टेशन का नाम अमर शहीद तात्या टोपे के नाम पर रखने की मांग सांसद केपी यादव ने की है। सांसद केपी यादव ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में रेल मंत्री सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखा है।
सांसद ने बताया कि तात्याटोपे जैसे क्रांतिकारी महापुरुष को आने वाली पीढ़ियां सदा के लिए याद रखें इसके लिए मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर मांग की है कि शिवपुरी रेलवे स्टेशन का नाम अमर शहीद वीर तात्या टोपे स्टेशन रखा जाए। गौरतलब है कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में तात्या टोपे भारतीय क्रांतिकारियों के प्रमुख सेनानायक रहे, जिन्हें अंग्रेजों द्वारा धोखे से शिवपुरी के निकट बंदी बना लिया गया था एवं शिवपुरी में उन्हें फांसी की सजा दी गई थी उक्त स्थान पर अमर शहीद क्रांतिकारी तात्या टोपे जी का स्मारक भी बना हुआ है। सांसद डॉक्टर के पी यादव जी का मानना है कि आने वाली पीढ़ी में देशभक्ति की भावना प्रबल हो इसके लिए वे सदैव क्रांतिकारी, महापुरुषों के स्मारक- समाधि स्थल को विकसित करने के लिए प्रयासरत हैं। सांसद यादव का कहना है कि जिन महापुरुषों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता प्रदान की है उनकी पूजा हमें सदैव करनी चाहिए एवं नवागत पीढ़ी को उनके बारे में बताना चाहिए। जिससे कि उनकी यशोगाथा अमर रहे। सांसद डॉक्टर के पी यादव ने अमर शहीद तात्या टोपे की समाधि स्थल को विकसित करने के लिए लोकसभा में भी आवाज उठाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आजादी के अमृत महोत्सव में वर्ष में देश के गुमनाम शहीदों क्रांतिकारियों को उचित स्थान दिलाए जाने हेतु आग्रह किया जिससे देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले क्रांतिकारियों को आने वाली पीढ़ी सदैव याद रख सकें। सांसद डॉक्टर के पी यादव की इस पहल पर रेलवे विभाग द्वारा सराहना करते हुए सकारात्मक कार्यवाही के संकेत प्रदान किए हैं साथ ही अपेक्षा जताई जा रही है,कि निकट भविष्य में शीघ्र ही शिवपुरी रेलवे स्टेशन का नाम अमर शहीद वीर तात्या टोपे जी के नाम पर घोषित होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY :: राशिफल शनिवार 27 जुलाई 2024     |     जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     कांजी हाउस में 3 दिन भूख से तड़प करीब सौ गौवंश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811