फ़ाइल फोटो
देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
सिलवानी के आसपास तेंदुआ और शेरनी की आहट से दहशत का माहौल है। शनिवार की रात शेरनी ने दो शावकों के साथ 2 गायों का अपना शिकार बनाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलवानी नगर से 5 किमी दूर वन परिक्षेत्र पश्चिम सिलवानी के कॉलोनी (ब) वीट अंतर्गत ग्राम गैलपुर पास स्थित मृगेन्नाथधाम से लगकर भड़ऊ माता स्थान के पास 2 गायों का अपना शिकार बनाया । जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है ।
ग्रामीणों का कहना है तीन दिन से लगातार शेरनी अपने साथ दो शावकों के साथ देखी जा रही है। जिससे गाय चराने वाले ग्वाले भी जंगल मे घुसने से डर रहे है। रविवार की सुबह दो गाये मृत पड़ी हुई मिलने से ग्रामीणो में दहश्त का माहौल है। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई।
इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम सिलवानी आदर्श मिश्रा का है कि जंगल मे पिछले चार पांच दिनो तेंदुआ को देखा जा रहा है। गाये के शिकार की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम ने निरीक्षण किया गया,. जहाँ गायों का शिकार किया गया है वहाँ तेंदुआ के पद चिन्ह होने का अनुमान है।