Let’s travel together.

पत्रकार धरने पर बैठी

0 107

सुरेन्द्र जैन
लगभग साढ़े तीन दशक पहले स्थापित संतोषी माता की मढिया(छोटा मन्दिर) ओर बाद में उसके आसपास हरे भरे पेड़ पौधे लगाने वाली धरसीवा की पत्रकार सुश्री रेणु मिश्रा मंगलवार से धरने पर बैठ गई।
दरअसल थाने के सामने जिस जगह उनके द्वारा स्थापित मन्दिर ओर हरे भरे वृक्ष हैं उसी के आसपास शहीद स्मारक का काम शुरू हो चुका है जिसका भूमिपूजन विगत दिनों क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने स्वयं किया था
सुश्री रेणु मिश्रा का कहना है कि उन्होंने शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदारों के हर दरवाजे को खटखटाया लेकिन जब कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई तब उन्होंने धरना पर बैठने का मन बनाया और पूर्व सूचनानुसार मंगलवार से धरना शुरू कर दिया
हालांकि विधायक से इस संबन्ध में चर्चा तो नही हो सकी लेकिन ऐंसी जानकारी मिली है कि शहीद स्मारक के लिए मन्दिर नहीं हटाया जाएगा बल्कि शहीद स्मारक के अंदर लेकर उसे बेहतर करेंगे लेकिन स्थानीय पत्रकार सुश्री रेणु मिश्रा उनके द्वारा स्थापित मन्दिर से भावनात्मक रुप से भी जुड़ी हैं उनका कहना है 35 साल हो गए इस मंदिर को बनवाये हुए इसलिए वह चाहती है की माता संतोषी जी का मन्दिर जस का तस रहे जैंसे शुरू से भक्त दर्शन करते आ रहे बेंसे ही आगे भी रहे माता संतोषी मन्दिर परिसर को छोड़ शेष जमीन पर शहीद स्मारक बने उन्हें कोई दिक्कत नहीं न ही शहीद स्मारक का वह विरोध कर रही है सुश्री रेणु मिश्रा ने कहा कि शहीद स्मारक भी बने और उनका मन्दिर भी ज़्ज़ का तस रहे यही वह चाहती हैं ।

बहुत है सरकारी जमीन होती है बंदरबांट
धरसीवा में यदि सरकारी जमीन की बात की जाए तो यहां बहुत सरकारी जमीन थी लेकिन बाहर से आ आकर बसने वालों को कुछ स्वार्थी तत्व कब्जा कर करके जमीन बेंचने का गौरखधंधा चलाते रहे हैं परिणाम स्वरूप बर्तमान में धरसीवा की 99 फीसदी सरकरीं जमीन भू माफिया कब्जा कर करके बेंच चुके हैं यदि धरसीवा की शासकीय भूमि की पुराने भू अभिलेखों के आधार पर जांच हो तो बहुत सरकारी जमीन मुक्त हो सकती है जिसका सदुपयोग किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लायंस क्लब ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया क्लब सचिव का जन्म दिवस     |     आईएफएमआईएस में कर्मचारियों का प्रोफाइल समग्र आईडी से सत्यापित एवं आधार से होगा लिंक : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने पद्मश्री से सम्मानित बैगा चित्रकार जोधइया बाई के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया     |     रामलीला मेले के दूसरे दिवस शहर में धूमधाम के साथ निकली शिव बारात     |     प्रसिद्ध तबला वादक और पद्म विभूषण सम्मानित उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने व्यक्त किया शोक     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने पद्मश्री पुरस्कृत जोधइया बाई के निधन पर व्यक्त किया शोक     |     दो करोड़ 14 लाख से अधिक मूल्य की अवैध शराब आबकारी विभाग ने बुल्डोज़र चलाकर की नष्ट     |     कूटरचित दस्तावेजों से ट्रक विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश     |     सांची विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल पुण्यतिथि पर विशेष व्याख्यान     |     दुर्घटना रोकने एवं सुरक्षा की दृष्टि से लगी रैलिंग हुई तहसनहस      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811