भोपाल । विद्यानगर स्थित द वार्डरोव मेन्स वेयर शो रूम पर चौरे परिवार की ओर से दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमे सुप्रसिद्ध रंगकर्मी, अभिनेता, बैंकर सुनील सोन्हिया एवम प्रतिभा सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष श्रीमती विद्या सोन्हिया के मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपावली मिलन समारोह का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर श्रुति चौरे ,रजनी चौरे ,शैलजा यादव द्वारा रांगोली बनाई गई वहीं जी सी चौरे ने सभी अतिथियों, आसपास के व्यापारियों को मिष्ठान वितरित कर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी दीवाली अवसर पर वार्डरोब मेन्स वेयर शो रूम के संचालक श्रेयांश ने कपड़ों पर 70प्रतिशत तक छूट देने की बात कही।