राहुल नगर वार्ड 14 का हाल बेहाल- फूटी पड़ी है पाइप लाइन:छह हजार लोगों को नहीं मिल रहा पीने के लिए पानी,जिम्मेदार बने बेखबर
शिवलाल यादव रायसेन
रायसेन।रायसेन शहर के सबसे बड़े वार्ड क्रमांक 14 की छह हजार आबादी को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। इसका कारण सड़क व नाला निर्माण के दौरान पानी की टूटी पड़ी पानी की पाइप लाइन ।
लेकिन नगर पालिका कोई सुधार नहीं करवा पा रही है। वहीं न ही नगर पालिका लोगों को पानी उपलब्ध करवा रही है।नपा परिषद खाली टैंकर भेजकर इतिश्री कर लेती है ।क्योंकि टैंकर में जितना पानी आता है वह न के बराबर है। ऐसी स्थिति में वार्डवासियों को हैंडपंप या फिर निजी नलकूपों से पानी लाना पड़ रहा है। नपा के अधिकारियों का कहना है कि सड़क निर्माण के बाद नाला बनाने का काम चल रहा है।उसमें पानी की पाइप लाइन को उखाड़ना पड़ा है। नई पाइप लाइन को बिछाकर जल प्रदाय को शीघ्र ही नियमित करा दिया जाएगा।
1 किमी दूर से ला रहे पानी
दीवाली पर पानी की खपत 4 से 5 प्रतिशत खपत बढ़ चुकी है।शहर के राहुलनगर वार्ड 14 में रहने वाली गंगा देवी जीजी बाई बैरागी ने बताया कि पिछले डेढ़ माह से घर के नल नहीं चले हैं। दीपावली पर्व के लिए साफ सफाई और पुताई सहित अन्य कार्यों के लिए पानी की जरूरत पड़ रही है। लेकिन नलों के नहीं आने से उन्हें एक किमी दूर से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। वे कई बार पार्षद देवेंद्र यादव और नपा के अधिकारियों से पानी की पाइप लाइन जुड़वाने के लिए कह चुकी है। लेकिन उनकी समस्या का अब तक कोई निराकरण नहीं किया जा रहा है ।