अभिषेक असाटी बक्सवाहा
आज भी लोग दूसरों की जान बचाकर एक मानवता की मिसाल पेश करते हैं और लोगों के दिलों में आज भी मानवता जीवित है चाहे वह मूक पशु हो या निस्सहाय इंसान लोग मदद करने में कभी भी पीछे नहीं होते बाजना गांव की बजरंगबली मंदिर के सामने विचिरण कर रही एक गाय जो खुले कुएं में गिर गई इसकी जानकारी जब लोगों को लगी तो उन्होंने सरपंच को फोन किया सरपंच पति मुन्ना शुक्ला ने लोगों के साथ गाय को निकालने मे हाथ बटाया और गाय को सकुशल कुए से बाहर निकालने के बाद गाय को मदमपट्टी भी कराई। जो मानवता की मिसाल है।
मुन्ना शुक्ला का कहना है कि पंचायत में खुले पड़े जितने भी कुए हैं उनकी साफ सफाई कर उनमें घाट एवं जाली डलवाने की व्यवस्था की जाएगी जिससे आगे इस तरह की कोई घटना ना हो और हमारे मुंह पशुओं की जान ना जाए।
पंचायत में लोगों की मदद करने में, मयंक जैन, उमा शुक्ला, बेटन यादव, बेटू साहू, रामकृपाल शुक्ला, बबलू शुक्ला, गोविंद, आशीष तिवारी, हरी, अनूप जैन आदि लोगों की भूमिका रहती है।