देवेंद्र तिवारी साँची रायसेन
सांची नगरपरिषद प्रशासन द्वारा नगर को रोशन करने हजारों लाखों रुपए की एल ए डी लाइट की खरीद फरोख्त कर बिजली खंभों पर लगाई जाती है दुर्भाग्यवश वह शहर के रोशन होने के पूर्व ही चोरी कर ली जाती है यह मामला बरसों से चला आ रहा है नगर परिषद प्रशासन बेखबर बनी हुई है ।
जानकारी के अनुसार नगर एक विश्व विख्यात पर्यटक स्थल होने के साथ देशी विदेशी पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है परन्तु नगर में नगर परिषद द्वारा कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है यही हाल नगर में प्रकाश व्यवस्था का भी बना रहता है हमेशा से नगर अंधेरे की जकड़ में जकडा रहता है जब कभी सम्बन्धित सुध लेने की कवायद चलातें में वह भी अधूरी रह जाती है लोगों की मांग भी मात्र आश्वासन तक ही सिमट कर रह जाती है जैसे तैसे नगर को रोशन करने की कवायद शुरू तो हो जाती है परन्तु वह पूरी नहीं हो पाती । तथा एल ए डी लाइटों की खरीद फरोख्त भी हमेशा संदेहास्पद बनी रहती है इस में चलने वाली मनमर्जी भी किसी से छिपी नहीं दिखाई देती तब यह स्थल मात्र सुविधाओं के नाम पर लाखों करोड़ों खर्च करने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य सुविधाओं के लिए तरसने पर मजबूर हो कर रह गया । नगर वासियों को मात्र घोषणा तथा आश्वासन पर ही संतोष करना पड़ता है वैसे भी इन दिनों नगर को रोशन करने की कवायद शुरू हुई तथा आनन फानन में एल ए डी लाइटों की खरीद फरोख्त की तैयारी चल पडी तथा लाइटों की खरीद फरोख्त कहा तक दूध की धुली रही नगर में चर्चित होकर रह गई बताया जाता है कि हजारों लाखों रुपए की लागत की एल ए डी लाइटों की खरीद फरोख्त की प्रक्रिया चली तथा खरीद फरोख्त भी की गई एवं नगर में फैली बिजली लाइन के खंभों पर न ई लाइट खरीद कर लगाने का काम शुरू हुआ परन्तु वह रोशन हो पाती इसके पहले ही लाइट चोरों ने लाइटों पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया तब नप कर्मचारी एक तरफ से लाइट लगाकर अपने कार्य की इति श्री कर रहे हैं तो दूसरी ओर लाइट रोशन हो इसके पहले ही खंभों से लाइट उतार कर अपनी जेबें गर्म कर रहे हैं ऐसा भी नहीं है कि इस सब कारनामे की खबर अधिकारी कर्मचारियों को न हो कहने को तो यह संपत्ति सरकारी कहलाती है परन्तु सरकारी संपत्ति चोरी जाती रहती है संबंधित बेखबर मौज मनाते रहते हैं हालांकि नगर के बिजली खंभों से लाइट चोरी होना कोई नई बात नहीं है हमेशा से यह कारोबार चलता रहा है तत्कालीन सीएमओ के कार्यकाल में भी यह सब होता रहा है परन्तु लाइट चोरी जाने के कई दिनों बाद थाना सांची को सूचना दी गई थी यही हाल नगर इन दिनों लाइट हेराफेरी का देखने सुनने को मिल रहा है तब लाइट की खरीद फरोख्त भी संदेह के घेरे में खड़ी हो गई है खंभों से चालू लाइन में खड़े खंभों से लाइट चोरी होने के मामले सुनने को मिल रहे हैं हेडगेवार कालोनी स्तूप रोड पर लाइट लगते ही चोरी हो गई हालांकि लाइट चोरी होने की बात स्वयं नप अध्यक्ष पप्पू रेवाराम ने भी स्वीकारी है तथा उन्हें भी लाइट चोरी होना एवं चोरी करने वाले का नाम भी उनकी जानकारी में आ चुका है परन्तु जब इस मामले में सीएमओ हरीश सोनी से बात की गई तो उनका कहना साफ़ था कि लाइट चोरी के मामले उनकी जानकारी में नहीं है हम जितनी लाईट लगाई गई है तथा खरीदी की गई है हम जांच करवाते हैं तथा लाइट चोरी करने वालों के विरुद्ध पुलिस में मामला दर्ज कराया जाएगा ।