रायसेन। प्रदेश के युवाओं को देश की अंतरराष्ट्रीय सीमा के अनुभव यात्रा कराने की अनुपम योजना “माँ तुझे प्रणाम“के अंतर्गत भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा बाधा एवं हुसैनीवाला के लिए रायसेन ज़िले की 18 युवतियों को पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश शाहवाल द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागृह में ब्रिफिंग कर भोपाल के लिए रवाना किया ।
प्रारंभ में ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने सभी युवतियों को बताया कि इस योजना से आपको देश की सेना व अर्द्ध सैनिक बल की विपरीत परिस्थितियों में कार्य करने की प्रणाली व युवा सेना व अर्द्ध सैनिक बल को सेवा को चुने , जानने का सुअवसर प्राप्त होगा । युवाओं को बाघा , हुसैनीवाला अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के साथ ही जलियाँवाला बाग़ व स्वर्ण मंदिर के भ्रमण का भी अवसर मिलेगा ।दल के साथ श्री भानु प्रताप सिंह यादव ग्रामीण युवा समन्वयक साँची आफिशियलस के रूप में जायेगे । रायसेन के साथ अन्य 7 ज़िले की युवतियाँ भी भोपाल से अनुभव यात्रा पर जाएँगी ।
18 युवतियों का दल अंतरराष्ट्रीय सीमा बाधा एवं हुसैनीवाला जाएगा