अधिकारियों ने गोल्ड मैडल गले में पहनाकर खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
रायसेन। हाल में ही जिला ब शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 7 से 10 अक्टूबर 2022 का आयोजन बालिका वर्ग एवं बालक वर्ग में सीहोर में किया गया। इस ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता में भोपाल संभाग टीम की ओर से जिला पुलिस एवं खेल युवा कल्याण विभाग रायसेन द्वारा संचालित पुलिस ताइक्वांडो क्लब रायसेन के तीन खिलाड़ियों ने प्रतिनिधित्व कर रायसेन शहर का नाम मप्र में रोशन किया।
पुलिस ताइक्वांडो क्लब कोच दिनेश दिवाकर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर-14 उम्र बालिका वर्ग में रितिका पंथी अंडर-24 किलोग्राम वजन वर्ग में स्वर्ण पदक, अंडर-14 उम्र बालक वर्ग में तरुण धुर्वे अंडर-40 किलोग्राम वजन वर्ग में कांस्य पदक एवं अंडर-17 उम्र वर्ग में सत्यम पटवा अंडर-48 किलोग्राम वजन वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।रायसेन के ताइक्वांडो के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर एसपी विकाश कुमार शाहवाल ,,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत लाल मीणा, श्ररक्षित निरीक्षक पुलिस बीएस चौहान जीजिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी , जिला शिक्षा क्रीड़ा अधिकारी राजेश यादव, केंद्रीय विद्यालय रायसेन खेल प्रशिक्षक आशुतोष शर्मा एवं जिला ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष मुकेश शर्मा, सचिव सुरेंद्र सिंह राजपूत द्वारा खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान कर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।