-वार्डों की बैठक में वार्ड प्रभारी के रूप में शामिल हुए प्रदेश सरकार के मंत्रीगण
-उज्जैन वासियों पर बाबा महाकाल की विशेष कृपा है जो हम इस पुण्य कार्य निमित्त बन पा रहे हैं – भूपेंद्र सिंह
11 अक्टूबर को घर घर दीप जले , रंगोली बने और ध्वज पताका लगे ये हम सबका संकल्प होना चाहिए
हेमेन्द्रनाथ तिवारी उज्जैन
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ ये उज्जैन के प्रत्येक नागरिक के लिए गौरव का विषय है कि विश्व विख्यात बाबा महाकाल के लोक का लोकार्पण करने विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन आ रहे हैं ! यूँ तो विश्व में कई नेता हैं , कई अधिकारी हैं , असंख्य लोग हैं परन्तु उनमें से सिर्फ हम ही इस ऐतिहासिक और धर्मकार्य के निमित्त बन पा रहें हैं , ये निश्चित ही हम सबके पुण्य कर्मों का फल है ! ये बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने वार्ड 25 की आयोजन समिति को संबोधित करते हुए कही !
सर्वविदित है कि 11 अक्टूबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी महाकाल लोक के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए उज्जैन पधार रहें हैं जिसकी तैयारी पूरे जोर शोर से चल रही है ! कार्यक्रम के लिए विभिन्न उप समितियों का गठन भी किया गया है साथ ही शहर के समस्त 54 वार्डों में आयोजन समितियां भी बनाई गई है! इस संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी दिनेश जायसवाल ने बताया कि बैठक में केंद्रीय संसदीय समिति के सदस्य डॉ सत्यनारायण जटिया वार्ड 49 में, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव वार्ड 40 में , प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा वार्ड 4 में, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर वार्ड 43 में, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी वार्ड 4 में, सांसद अनिल फिरोजिया वार्ड 41 में, विधायक पारस जैन वार्ड 5 में, महापौर मुकेश टटवाल वार्ड 52 में शामिल हुए ।
भूपेंद्रसिंह ने आयोजन समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बाबा महाकाल ने दीपावली के पूर्व एक और दीपावली मनाने का शुभ अवसर प्रदान किया है हमें 11 अक्टूबर को महाकाल लोक के लोकार्पण वाले दिन शहर के प्रत्येक घर पर दीप जले , घरों के बाहर रंगोली बने साथ ही अपने घरों एवं चौक चौराहों पर ध्वज पताका लगे अर्थात पूरा शहर शिवमय हो ये हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है !