Let’s travel together.

शिवराज सरकार की शराब नीतियों के खिलाफ महिला कांग्रेस रायसेन द्वारा राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0 568

रायसेन। प्रेदेश महिला कांग्रेस के आव्हान पर मध्यप्रदेश की शिवराज जी की सरकार की जन विरोधी शराब नीति “घर घर दारू घर घर बार” नई शराब नीति के विरोध में आज जिला महिला कांग्रेस कमेटी रायसेन द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध किया और मध्यप्रदेश के राज्यपाल महोदय के नाम कलेक्टर महोदय को नई शराब नीति के विरोध में ज्ञापन सौंपा।जिसमे जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रीति ठाकुर ,के नेतृत्व में आज महिला कार्यकर्ता बड़ी तादाद में मौजूद थी।

इस अवसर पर श्रीमती प्रीति ठाकुर ने कहा कि नई शराब नीति से मध्य प्रदेश सहित पूरे जिले में महिला और बच्चों के साथ छेड़छाड़ पर उत्पीड़न की घटनाओं में इजाफा होगा वही बेरोजगार और महंगाई के कारण महिलाएं काफी मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं वही घर घर शराब बेचने के लाइसेंस दिए जाएंगे तो महिलाओं के साथ घटने वाले अपराधियों के साथ ही बेरोजगार और युवा पीढ़ी नशे में गिरा नशे की गिरफ्त में आकर अपना जीवन बर्बाद कर लेंगे जिस तरह से मध्य प्रदेश की सरकार ने नई शराब नीति के माध्यम से एक करोड़ रुपए से अधिक आय वालों को 50 हजार रुपए जमा करा कर बार का लाइसेंस देने की नीति बनाई है और आम आदमी जहां 3 बोतल शराब और एक बीयर की पेटी अपने साथ रख सकता था वही आप घर में स्टॉक रखने के लिए 4 गुना ज्यादा मात्रा बढ़ा दी गई है और एमआरपी से 20% कम रेट पर शराब बिक्री का जो नीति बनाई गई है वह हमारे युवा वर्ग को बर्बादी के रास्ते पर ले जाने वाली बनाई गई है मैं मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार से मांग करते है। श्रीमती प्रीति ठाकुर ने कहा कि वह मध्यप्रदेश की उन बहनों की दयनीय स्थिति को भी देख ले जो अपने परिवार के जवान बेटों और पति के नशे की गिरफ्त में आने के कारण अपने घर घर की बर्बादी देख रहे हैं उन बहनों का घर बचाने की बात करें और उन्हें उनके युवा बेरोजगार बच्चों को रोजगार देकर और महंगाई कम करके उन बहनों का बोझ कम करें नहीं तो इस प्रदेश की बहने और युवा बेरोजगार इस मध्य प्रदेश की सरकार को कभी माफ नहीं करेगा!

जिलामहिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रीति ठाकुर सहित महामंत्री श्रीमति प्रियंका देवेन्द्र सेन,मान्या ठाकुर, जिला युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष विकास शर्मा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, दोलत सेन, रूपेश तंतवार एवं समस्त महिला कार्यकर्ताओ के साथ नई शराब नीति के विरोध में ज्ञापन सौपा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कृषक सेवा सहकारी समिति में एक पेड मां के नाम अभियान     |     कुछ अलग अंदाज में निकली एचपी स्कूल की झांकी     |     करंट लगने से 13 साल के किशोर की मौत,पटेल नगर इलाके में हुआ हादसा मौत     |     प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था  दीवानगंज में किया गया पौधारोपण     |     TODAY :: राशिफल बुधवार 18 सितम्बर 2024     |     पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम की दरों में की गई वृद्धि का भार राज्य सरकार उठाएगी- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव     |     बक्सवाहा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान विश्वकर्मा पूजन उत्सव     |     अनन्त चतुर्दशी पर हुआ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन     |     जागरूकता ही रोक सकती है रैगिंग,सांची विश्वविद्यालय में विशेष व्याख्यान     |     थानेदार आदिवासी से बोला ,चल वे सबके पैर छूकर माफी माँग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811