विदिशा। महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती पर गांधी चौक स्थित उनकी प्रतिमा एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर भाजपा नेताओं ने उनको याद किया और उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला ।
इसी क्रम में दुर्गा नगर मंडल के अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में सभी मतदान केंद्र पर गांधीजी व लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर वार्ड के कार्यक्रम प्रभारी मुख्य वक्ता गण एवं पार्षद व सभी कार्यकर्ताओं ने आमजन के साथ मिलकर जन्म जयंती मनाई उनके विचारों पर प्रकाश डाला गांधी जी का स्वच्छ भारत का सपना भाजपा सरकार में पूरा हो रहा है सरकार की केंद्र एवं प्रदेश की सरकार की जागरूक मुहिम से देश आगे बढ़ गांधी का सपना साकार कर रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने संबोधित किया मुख्य वक्ता भाजपा वरिष्ठ नेता मुकेश टंडन रहे।
भाजपा दुर्गा नगर मंडल के मीडिया प्रभारी सुनील साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश टंडन जिला पंचायत में सांसद प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी, जनपद अध्यक्ष वीर सिंह रघुवंशी श्रीमति प्रीती राकेश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान, दिनेश कुशवाह,श्रीमती मंजरी जैन रीता दांगी, दुष्यन्त वर्मा सुनील साहू वीरेंद्र राणा राजकुमार मौर्य शिवेंद्र दांगी सहित भाजपा युवा मोर्चा के गौरव माहेश्वरी तरुण कुशवाहा गोविंद राजपूत सहित युवा कार्यकर्ता साथी शामिल हुए ।
भारतीय जनता पार्टी दुर्गा नगर मंडल के सभी 15 वार्ड के 65 मतदान केंद्रों पर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में मंडल के कार्यक्रम प्रभारी रामप्रसाद पासी सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राणा के द्वारा सभी कार्यक्रम आयोजित करवाए गए भाजपा वरिष्ठ नेता मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए और वार्ड के प्रभारी एवं शहर वासियों द्वारा कार्यक्रम को आयोजित किया गया गांधी जी लाल बहादुर शास्त्री जी की चित्रों पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला और सभी ने संकल्प लिया है कि जो भी स्वच्छता का कार्य व सपना है वार्ड सहित हर स्तर को चिन्हित करके कार्य पूर्ण किया जाएगा विगत 17 सितंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा का भी आज समापन हुआ है ।
इस अवसर पर भाजपा दुर्गा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान द्वारा सभी कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि सेवा पखवाड़ा आज भले ही समाप्त हो रहा है लेकिन हमें अपने सभी मतदान केंद्रों पर जो जरूरत मंजू हैं और किसी कारण बस शासकीय योजनाओं में छोटी-छोटी कमियों कारण अपात्र घोषित हो जाते हैं उनको इन सारी कमियों को दूर करवाते हुए उन्हें सभी शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाना है यह यदि हम कर पाए तो हम माननीय नरेंद्र मोदी जी और माननीय शिवराज सिंह चौहान की मंशा को पूर्ण करने में अपना योगदान दे पाएंगे ।