गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर 9 महाविद्यालय के छात्रों के बीच लिखित निबंध, मौखिक क्विज एवं तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता संपन्न
सुरेन्द्र जैन धरसीवा
छग खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, गांधी भवन, केयूर भूषण स्मृति परिसर, मुख्यालय रायपुर में पूर्व वर्ष की भांति गांधी जी के 153 जयंती की पूर्व संध्या पर गांधी जी के संपूर्ण जीवन दर्शन पर आधारित विषयों में चयनित 9 महाविद्यालय के छात्रों के मध्य लिखित निबंध, मौखिक क्विज एवं एक्सटेम्पोर (तात्कालिक भाषण) प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, निबंध हेतु विषय गांधी जी के विचारधारा की प्रासंगिता अथवा गांधीजी के ग्रामीण स्वावलंबन की परिकल्पना रखा गया था ।
पूर्वान्ह 10.00 बजे से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में चयनित महाविद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों के साथ उनका उत्साहवर्धन करने टीम लीडर के रूप में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं व्याख्याता उपस्थिति थे । प्रतियोगिता का श्रवण एवं मूल्यांकन, मूल्यांकन समिति द्वारा किया जाकर गांधी जयंती दिनांक 2 अक्टूबर, 2022 को मुख्य अतिथि महोदय श्री गिरीश पंकज जी, साहित्यकार, विशिष्ट अतिथि महोदय श्री ब्रजकिशोर प्रसाद जी, प्राचार्य, नवीन शासकीय कॉलेज मैनपुर एवं विशिष्ट अतिथि महोदया सुश्री कल्पना चौधरी जी, संस्थापक एवं निदेशक, एन.एच. गोयल स्कूल की उपस्थिति में छात्रों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया जाएगा साथ ही टीम लीडर को भी कार्यक्रम में सम्मिलित होने तथा छात्रों का उत्साहवर्धन करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया जावेगा ।
आज प्रतियोगिता में समिति के सदस्य श्री एस.के. शर्मा, सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक, श्री भुवनेश्वर नायक, उपसंचालक (वित्त), श्री पंकज अग्रवाल, सहायक संचालक, श्री नितिल सिंह बैस, सहायक संचालक, श्री जयपाल सिंह मरकाम, सहायक संचालक, टीम लीडर प्रोफेसर श्री सुनील कुमार तिवारी, प्रोफेसर कल्पना मिश्रा, प्रोफेसर रितु मरवाह, व्याख्याता डॉ. श्वेता बोहरा, प्रोफेसर डॉ. मनीषा गर्ग, श्रीमती प्रियंका बरहा, प्रोफेसर डॉ. राजवंश कौर कोहली, प्रोफेसर दीपिका अवधिया, प्रोफेसर श्री प्रकाश भारद्वाज उपस्थित रहे
उक्त प्रतियोगिता में 9 महाविद्यालय छत्तीसगढ़ कॉलेज, साइंस कॉलेज, डी.बी. कॉलेज, डॉ. राधाबाई कॉलेज, शासकीय आर्ट एवं कामर्स कॉलेज, चाणक्य कॉलेज, नवीन महाविद्यालय गुढ़ियारी, शहीद नंदकुमार पटेल कॉलेज बीरगांव एवं अग्रसेन कॉलेज पुरानी बस्ती रायपुर के छात्र कंचन, थानेन्द्र, सूरज, शिवानी, तोशी, श्रीआर्यन, जागृति, आस्था, रश्मि, स्तुति, दीक्षा, पुजाली, निधि, तान्या, राबिया, अवनी, रीतिका, वेदिका, नीलम, सुमित, यश, बबीता, वैभव, संध्या, दिनेश, दिप्ती, श्रद्धा भोई ने भाग लिया । इस वर्ष इस प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा छात्राओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया। उक्त कार्यक्रम में छ०ग० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे