दमोह। पथरिया विधायक राम बाई परिहार को कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य से बदतमीजी करना महंगी पड़ गई है।पथरिया की दबंग विधायक राम बाई ने दमोह कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य से अभद्रताकी और अपशब्दों का उपयोग किया।विधायक राम बाई ग्रामीणों की समस्या लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची थी ।उन्होंने गुस्से में कलेक्टर से अनुचित बात की ,इसी मामले ने तूल पकड़ लिया है।कलेक्टर से बदसलूकी का VDO भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विधायक रामबाई के विरुद्ध दमोह नगर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। दमोह लेक्टर रीडर विजय नारायण मिश्रा के पत्र के असधसर पर दमोह पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज पुलिस किया है।पुलिस अब जुटी जांच में जुट गई जे।पुलिस ने धारा 353 ,188 ,293 506 बी के तहत मामला दर्ज किया है।