सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
सांची ब्लॉक की ग्राम पंचायत ढकना चपना में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत मंगलवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित पंचायत के सरपंच कोमल सिंह मालवीय, नोडल अधिकारी अरविंद तारण, पटवारी नीलू श्रीवास्तव, सचिव मुकेश कुमार, सहायक सचिव सुनील चिढ़ार, पंच और कई लोगों मोके पर मौजूद थे। इस अवसर पर सभी ग्रामवासियों को बुलाया गया। शिविर में ग्राम से आए लोगों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखकर आवेदन दिए। कई आवेदनों का तुरंत मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। पंचायत के सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि दोपहर 2 बजे तक 44 आवेदन आए थे। इस प्रतिनिधि के पूछे जाने पर कि आवेदन किस मामले के आए। तो सचिव मुकेश कुमार ने बताया ज्यादातर आवेदन पीएम आवास, बीपीएल और शौचालय से संबंधित थे। इसमें वृद्धावस्था पेंशन के भी आवेदन आए थे। जो जांच में लिए गए हैं और उनका निराकरण किया जा रहा है।