Let’s travel together.
Ad

नवीन थाना भवन निर्माण के दो वर्ष के अल्प समय में ही हुआ जर्जर,मरम्मत कराकर चल रहा थाना

0 71

देबेन्द्र तिवारी साँची रायसेन

साँची पुलिस थाना भवन गुणवत्ता हींन निर्माण के कारण आज मरम्मत पर आ गया है। इस थाना भवन का निर्माण दो वर्ष पूर्व स्वयं पुलिस की हाउसिंग बोर्ड द्वारा कराया गया था। लेकिन घटिया निर्माण के कारण दो वर्ष में ही इसके निर्माण की कलई खुलनगई है।जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी भवन निर्माण की गुणबत्ता पर काफी नाराज है।

यहां यह उल्लेखनीय है कि थाना भवन के उदघाटन ले समय थाना भवन निर्माण को गुणवत्ता पूर्ण मानते हुए स्वास्थ्य मंत्री,तत्कालीन कलेक्टर एसपी ने
निर्माण एजेंसी को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र भी दिया था।बिडम्बना ही है कि यह थाना भवन की इमारत पुलिस हाउसिंग के जिम्मेदार अफसरों और निर्माण एजेंसी के भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ गई।

,इन दिनों सांची में करोड़ों रुपए की लागत से विभिन्न विभागों के भवन निर्माण कार्य चल रहे हैं परन्तु इन निर्माणों को जांचने परखने की लापरवाही के चलते अल्प समय में ही निर्मित भवनों की गुणवत्ता दिखाई देने लगी है। घटिया निर्माण की कलई खुलती देखी जाती है जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री बार बार निर्माणों को गुणवत्ता से परिपूर्ण करने की घोषणा करते दिखाई देते हैं । परन्तु मुख्यमंत्री की घोषणा का असर न तो सम्बन्धित विभाग न ही निर्माण एजेंसी पर होता है।

साँची के नवनिर्मित थाना भवन की दो वर्ष के अल्प समय में ही मरम्मत शुरू हो गई । इस पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ने भी अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है तथा सम्बन्धित की फटकार लगा दी।
जानकारी के अनुसार नगर में विभिन्न विभागों में भवनों के निर्माण में करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं । तथा इन भवनों के निर्माण को ही विकास माना जा रहा है परन्तु इन भवनों की अल्प समय में ही गुणवत्ता सामने आने लगी है तथा नवनिर्मित भवन स्वयं अपनी गुणवत्ता की कहानी कहने लगे हैं नगर में जहां जहां भी भवन निर्माण चल रहे हैं इन निर्माणों से सम्बन्धित विभाग तो बेखबर बने ही रहते हैं बल्कि इन निर्माणों को जांचने परखने वाले भी लापरवाही बरतने से पीछे नहीं दिखाई देते हैं।ऐसा ही मामला तब सामने आया जब अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा थाने में पहुंचे तब उन्हें थाना भवन की मरम्मत से अवगत कराया गया तब उन्होंने भवन का अवलोकन किया तो दो वर्ष के अल्प समय में ही मरम्मत कार्य चल रहा था तब उन्होंने भवन निर्माण में घटिया सामग्री के साथ ही घटिया गुणवत्ता होने से तथा भवन में जगह जगह से टाइल्स उखड़े पाने एवं नवीन थाना भवन में जगह जगह से दरारें आने एवं भवन में पानी टपकने की शिकायत सामने आई तथा भवन का चारों तरफ प्लास्टर झड़ गया तब उन्होंने वहां मौजूद राजेंद्र नागले को बुलाया तथा इस भवन की घटिया निर्माण पर नाराज़गी ज़ाहिर की तथा उनसे निर्माण एजेंसी के बारे में जानकारी ली ।तब इंजीनियर ने बताया कि निर्माण एजेंसी ठेकेदार फोन ही नहीं उठाता तथा समस्या सुनने को ही तैयार नहीं है तब श्री मीणा ने कहा कि उसकी एफ आई आर कराओ तथा थाना प्रभारी डीडी आजाद को निर्देश दिए कि वह उस ठेकेदार को बुला कर भवन की घटिया गुणवत्ता से अवगत कराये । तथा ठेकेदार के विरुद्ध पत्र भेजकर उसे ब्लेक लिस्टेड कराये ।हद तो तब हो गई जब यह निर्माण पुलिस हाउसिंग बोर्ड द्वारा ही कराया गया है।

अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित अपने ही थाना भवन ने घटिया निर्माण की कलई अल्प समय में खोल दी इस थाना भवन का लोकार्पण सांची पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी ने तत्कालीन कलेक्टर एवं तत्कालीन एसपी की मौजूदगी में 26 जनवरी 2021 को किया था तथा तब उपस्थित निर्माण एजेंसी के कर्ताधर्ता को गुणवत्ता पूर्ण मानते हुए प्रशंसा तो की ही थी साथ ही उसे प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए शील्ड के साथ सम्मानित भी किया गया था नवीन भवन जर्जर हालत में दिखाई दे चला है हालांकि मुख्यमंत्री बार बार निर्माणों को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से करने की घोषणा कर चुके हैं परन्तु धरातल पर होने वाले निर्माण पर इस का कोई असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा जिससे नवनिर्मित भवनों की गुणवत्ता की कल ई अल्प समय में ही मरम्मत के रूप में दिखाई देने लगती है तब लोगों की सुरक्षा करने वाले नवीन निर्मित भवनों में सुरक्षित दिखाई नहीं देते । जो गंभीर उच्च स्तरीय जांच का विषय बना हुआ है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811