नगर विकास में मील का पत्थर साबित होगा ओपन जिम
देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
सिलवानी में ओपन जिम का निर्माण कार्य किया जाना है। निर्माण कार्य का भूमि पूजन संक्षिप्त कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष रेशु विभोर नायक के द्वारा किया गया ।
सीएम राईज स्कूल परिसर में खेल युवा कल्याण विभाग के द्वारा स्वीकृत राशि से ओपन जिम का निर्माण कराया जाना है। निर्माण कार्य का भूमि पूजन किए जाने की कार्रवाही शनिवार को नगर परिषद अध्यक्ष रेशु विभोर नायक के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूर्ण की गई। नप अध्यक्ष ने बताया कि ओपन जिम के साथ ही खेल गतिविधियो व योग को बढ़ावा देने सहित पार्क का निर्माण भी कराया जाएगा। करीब बीस हजार स्क्वायर फिट में निर्माण कार्य कार्य कराया जाएगा। यह निर्माण कार्य नगर विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस मौके पर नप में विधायक प्रतिनिधि विभोर नायक, पार्षद प्रतिनिधि मिलन जैन, इल्याज ताज,सीएम राईज स्कूल प्राचार्य एनपी शिल्पी, माध्यमिक प्रभारी रत्ना शुक्ला, खेल शिक्षक मोहम्मद तारिक, खेल अधिकारी मुस्तकीम अहमद,ग्रामीण युवा कल्याण विभाग समन्वयक कमलेश जाटव आदि विशेष रुप से मौजूद रहे।