अभिषेक असाटी बक्सवाहा
थाना प्रांगण में नवदुर्गा एवं दशहरा के त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।
जिसमें नव दुर्गा विसर्जन में निकाले जाने वाले जुलूस एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए बैठक में उपस्थित लोगों से रायसुमारी की गई और शांतिपूर्ण ढंग से शोभा यात्रा को मनाने के लिए उपस्थित लोगों से आग्रह किया गया साथ ही दशहरा के त्यौहार को शांति तरीके से मनाए जाने को लेकर चर्चाएं हुई जिसमें तहसीलदार श्यामा चरण चौबे ने लोगों से अपील करते हुए कहां कि त्यौहार को शांतिपूर्वक और अच्छे ढंग से मनाए साथ ही व्यवस्थाओं में सहयोग करें बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी याकूब खान, भाजपा वरिष्ठ नेता मदनलाल असाटी, अध्यक्ष प्रतिनिधि बृजगोपाल सोनी, नीलू सोनी, संदीप खरे, संजय दुबे, भरत चौरसिया एवं समिति के समस्त अध्यक्ष व पत्रकार उपस्थित रहे।