गैर इरादतन हत्या का आरोपी पुलिस गिरफ्त में
रायसेन। शराब के नशे में पिकअप चला रहे चालक ने साँची रोड पर एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसमे बाइक सबार दो युवकों इनाम खान एवं दीपक शर्मा की मौत हो गई। दोनो म्रतक देवनगर(देहगांव) के रहने वाले थे।पुलिस ने पिकअप चालक दिनेश खत्री निवासी सुल्तानपुर पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जे।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
23 जनवरी को सवा पांच बजे के लगभग मोटर साईकिल क्रमांक-एमपी-38-एमएम-7023 पर इनाम खान एवं दीपक शर्मा नि. देवनगर जो रायसेन से सांची की ओर जा रहे थे। सांची तरफ से पिकअप वाहन क्रमांक-एमपी-38-जी-1093 जिसमें धान भरी थी रायसेन तरफ आ रहा था। पिकअप वाहन चालक दिनेश खत्री आ. सुखराम खत्री उम्र 28 साल नि. सुल्तानपुर जो शराब के नशे था ग्राम खनपुरा के पास तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर रॉग साईड लाकर उक्त मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। टक्कर से मोटर साईकिल पर सवार इनाम खान एवं दीपक शर्मा नि. देवनगर की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। सूचना पर कोतवाली रायसेन पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर पिकअप वाहन चालक आरोपी दिनेश खत्री को गिरफ्तार कर मेडिकल हेतु जिला चिकित्सालय रायसेन भेजा गया।
प्रकरण में आरोपी वाहन चालक दिनेश खत्री के विरूद्ध थाना रायसेन में धारा 304 भादवि गैर इरादतन हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।