-गणेश विसर्जन के दौरान हुआ था विवाद
अंकित तिवारी बरेली रायसेन
समीपस्थ ग्राम भोडिया में महिला सरपंच के परिजन और उपसरपंच के बीच विवाद हो गया, जिसमे जमकर लाठी-डंडे चलाये गये।इंसमे उपसरपंच घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे भोपाल रेफर कियूए गया है जहां उन्हें पैर की हड्डी टूटने के साथ छह फैक्चर आये है।
गणेश विसर्जन के दौरान महिला सरपंच के पुत्र एवं उसके साथियों ने उपसरपंच के ढाबे पर पहुंचकर उत्पात किया और उपसरपंच हरि गोविंद धाकड़ पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसमें उपसरपंच को गंभीर चोटें आई हैं जिसे उपचार के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया है जहां उपसरपंच की हालत नाजुक बनी हुई है वही बरेली पुलिस द्वारा चार आरोपी सुदीप धाकड़ , बाबूलाल धाकड़ , निलेश चौधरी , सुपयार चौधरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 , 323 , 506 , 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी