–नाबालिग लड़की को किया बरामद
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
पुलिस ने नाबालिक लड़की को भगाकर ले जाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह से मिली जानकारी अनुसार 25 अगस्त को सलामतपुर के राजीव नगर निवासी एक महिला ने थाने में आकर रिपोर्ट लिखवाई थी कि उसकी बहन और बहनोई राजस्थान में मजदूरी करने गए हैं। और उनकी बहन की लड़की मेरे पास रहती है जो 24 अगस्त को मेरे साथ मजदूरी करने घर से निकली थी। में उसे सलामतपुर के द्वारकाधीश मंदिर के पास छोड़कर मजदूरी करने चली गई थी। जब मैं मजदूरी करके वापस लौटी तो मेरी बहन की लड़की घर पर नहीं थी। काफी इंतजार किया। आसपास पूछने के बाद भी कोई पता नहीं चला। 25 अगस्त को पुलिस ने गुम इंसान का मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया था। पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के निर्देशन में एसडीओपी अदिति सक्सेना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेंद्र पाल ने पुलिस ने टीम बनाकर जिसमें एसआई जीएस तोमर, प्रधान आरक्षक हेत सिंह मीणा, शशांक दीक्षित, रामकरण शर्मा, संजय लोवंशी, सैनिक महेश शामिल थे। टीम ने नाबालिग लड़की एवं आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से पक्की सूचना मिली कि उक्त नाबालिक लड़की व लड़का सलामतपुर आए हुए हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर नाबालिग लड़की को दस्तयाब कर लिया।आरोपी युवक के गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धाराओं में इज़ाफ़ा करते हुए धारा 363 आईपीसी, 366, 376 आईपीसी, 3/4,5l/6 पाक्सो एक्ट में मामला दर्जकर आरोपी गंगाराम आदिवासी को रायसेन न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेजने के आदेश न्यायालय द्वारा दिए गए हैं।
नाबालिक लड़की को दस्तयाब एवं आरोपी को पकड़ने में सलामतपुर पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।