साँची/रायसेन। मध्य प्रदेश की शिक्षा विभाग की महिती योजना सी एम राइस के अंतर्गत साँची के उत्कृष्ट उमावि के पूर्ण अधोसंरचना विकास हेतु संचालक लोक शिक्षण के के द्विवेदी, अपर संचालक लोक शिक्षण डी एस कुशवाह ने निरीक्षण किया
तथा उत्कृष्ट विद्यालय के चल रहे विकास कार्य का भी निरीक्षण किया। जिसे शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। विद्यालय परिसर के जीर्णशीर्ण भवनों को शीघ्र खाली कर समतलीकरण, बाउंड्री को पूर्ण बंद करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर आर एम एस ए अतिरिक्त परियोजना अधिकारी एम एल बागड़ी, प्राचार्य आर के साहू शिक्षक रमेश वर्मा , हेमन्त श्रीवास्तव उपस्थित थे।