रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
सिलवानी ब्लॉक आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल एवं जिला अध्यक्ष तेग बहादुर सिंह से प्राप्त निर्देश पर सिलवानी में बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र रघुवंशी ने की। इस बैठक का मुख्य बिंदु अध्यापकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, पेंशन, क्रमोन्नति, पदोन्नति एवं वेतन विसंगति में सुधार के संदर्भ में चर्चा की गई । साथ ही 4 सितंबर को जिला स्तर पर आयोजित धरना, प्रदर्शन रैली में सम्मिलित होने के लिए सभी से आग्रह किया गया। इस बैठक में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की ओर से एन. पी .शिल्पी ,नरेश रघुवंशी, स्वतंत्र नेमा, प्रवीण मिश्रा, आनंद प्रकाश पाण्डेय अजय चौरसिया,राजेन्द्र भार्गव, ,लक्ष्मी नारायण साहू ,पवन रघुवंशी ,कृष्ण कुमार साहू, अशोक शर्मा ,सतीश शर्मा, नरेंद्र सिंह रघुवंशी, सतीश साहू, तारिक खान ,वाजिद खान ,जसवंत सिंह रघुवंशी आदि शिक्षक उपस्थित हुए।