सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
सलामतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 जनवरी सोमवार को सुबह 11 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। डॉक्टर रवि राठौर ने बताया कि रक्तदान करना मानव जीवन के लिए सबसे पुनीत कार्य है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील है कि शिविर में पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें। ताकि ज़रूरत के समय ये रक्त लोगों के काम आ सके। पूर्व में भी कई बार सलामतपुर स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन हो चुका है। जिसमे स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल अधिकारी डॉ रवि राठौर के प्रयासों के चलते क्षेत्र के सैंकड़ों युवाओं ने रक्त दान कर शिविर में भाग लिया था।