–2 दिन से लगभग 250 ट्रक चालक खाने पीने को लेकर परेशान
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
पिछले दिनों लगातार हुई बारिश से बेतवा नदी अब सड़कों तक पहुंच गई है। सांची का विदिशा से सड़क संपर्क टूट गया है। सांची की होटल अपेक्षा तक सड़क पर बेतवा नदी का 6 फिट। पानी पहुंच गया है। सड़क पर पानी आने से मंगलवार शाम को वाहनों का विदिशा की ओर जाना रोक दिया है। सांची और सलामतपुर थाना क्षेत्र के दीवानगंज में लगभग 250 ट्रकों व अन्य वाहनों को रोका गया है। सड़क पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइने लग गई हैं। इस दौरान जाम की स्थिति भी बन रही है। रात भर वाहनों के ड्राइवर परेशान होते रहे। ड्राइवरों ने बताया कि उनकी गाड़ी में कच्चा माल है। जो खराब होने का अंदेशा है। वहीं खाने पीने की भी दिक्कत आ रही है। बुधवार रात तक ही सड़क मार्ग खुलने की संभावना बताई जा रही है। वहीं ट्रक ड्राइवर अमर सिंह ने बताया कि वह बुरहानपुर से लखनऊ केले भरकर ले जा रहा है। सड़क बंद होने के कारण 2 दिन से खाने पीने के लिए परेशान हो रहा है। होटल वाले भी महँगे दामों पर खाना दे रहे हैं। वहीं ट्रांसपोर्ट मालिक अलग जल्दी पहुंचने की धमकी दे रहे हैं। एक अन्य ट्रक चालक मोहम्मद असलम ने बताया कि वह भोपाल से रीवा गैस सिलेंडर भरकर ट्रक में ले जा रहा था। पुलिस ने सड़क पर पानी आ जाने के कारण रोक दिया है। 2 दिन से यहां पर लगभग 250 ट्रकों की लंबी-लंबी लाइने लग लगी है। लेकिन प्रशासन ने हमारे खाने पीने का कोई इंतेज़ाम नही किया है। जिसकी वजह से बहुत परेशानी हो रही है।