देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन
देशभर सहित नगर में भी घर घर तिरंगा फहराने जोरशोर से अभियान चलाया गया था तथा प्रशासन ने लोगों को तिरंगा फहराने व उतारने का समय भी सुनिश्चित कर दिया गया तथा नियम कायदे भी बता दिए गए थे परन्तु समयावधि गुजरने के बाद भी लगातार घरों पर तिरंगा रात दिन लहरा रहा है तिरंगा उतारने की न तो नागरिकों को ही याद रहा न ही प्रशासन ही तिरंगा समयावधि पूरी होने के बाद भी उतारने जागरूक कर सका ।
जानकारी के अनुसार देश भर में आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है तथा इस हेतु नगर में भी अमृत महोत्सव मनाने तथा घर घर तिरंगा फहराने रातदिन जागरूकता अभियान चलाया गया तथा हर घर पर तिरंगा फहराने एक सुनिश्चित राशि पर तिरंगा वितरण किया गया तथा घर घर 13 अगस्त से तिरंगा फहराने तथा 15 अगस्त अथवा 17 अगस्त को घरों से तिरंगा सम्मान जनक रूप से उतार कर सुरक्षित रखने हेतु जागरुक किया गया था। परन्तु सरकारी कार्यालयों पर पर तो तिरंगा स्वतंत्रता दिवस पर फहराया गया एवं नियमानुसार सूर्यास्त के समय सम्मान जनक रूप से उतार लिया गया तथा सुरक्षित कर दिया गया परन्तु जोरशोर से घर घर तिरंगा फहरा तो दिया गया परन्तु स्वतंत्रता दिवस भी गुजर गया यहां तक कि 17 अगस्त भी गुजर चुका इसके बावजूद घर घर तिरंगा लहरा रहा है जिसकी उतारने की फ़िक्र न तो घर मालिकों को रही न ही प्रशासन ही लोगों को अपने घरों से राष्ट्रीय ध्वज उतारने की याद ही दिला पा रहा है जो समयावधि गुजरने के पश्चात न उतारने को लोग तिरंगे का अपमान मान रहे हैं परन्तु इस मामले में सभी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं परन्तु प्रशासन में बैठे लोग तिरंगे का मान सम्मान रखने घरों से कब उतरवा सकेंगे कुछ कहा नहीं जा सकता है।