सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिलवानी में जिला शिक्षा अधिकारी एम. एल. राठौरिया ने, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल ब्लॉक सिलवानी के समस्त प्राचार्य की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि छात्र छात्राओं को वार्षिक परीक्षा की तैयारी पूरे मनोयोग से कराई जाए ,सभी छात्र छात्राओं से शिक्षक फोन पर बात करें। और उनके अध्ययन की प्रगति का विवरण प्राप्त करें, एवं छात्रवृत्ति स्वीकृति तत्काल करके ,छात्रों के खाते में छात्रवृत्ति पहुंच सके, इसके लिए अनिवार्य रूप से प्रयास किए जाएं। कोई भी बच्चा छात्रवृत्ति से वंचित न रहे ,यह सुनिश्चित करें। साथ ही राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत जो भी कार्य हैं ,उनको समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाए । कर्मचारियों की सर्विस बुक का वेरीफिकेशन, अपडेशन समय सीमा में किया जाए। इस अवसर पर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के एडीपीसी एम.आर. बागड़ी ने प्राचार्यों को संबोधित करते हुए ,कहा कि जितनी गतिविधियां राज्य सरकार के माध्यम से विद्यालयों के लिए निर्धारित हैं, उनका समय सीमा में पालन करना सभी लोग सुनिश्चित करें। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेश रघुवंशी ने जिले के अधिकारियों के समक्ष विकासखंड की शैक्षणिक प्रगति एवं कार्य की प्रगति से अवगत कराने के साथ-साथ जिला शिक्षा अधिकारी एवं एडीपीसी बागड़ी जी का स्वागत किया। उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य आजाद राय ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ब्लॉक सिलवानी के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य उपस्थित रहे।