–80 मोटरसाइकिलों पर तिरंगा लेकर निकले युवक
-भोपाल विदिशा हाइवे के मुख्यमार्गों से निकली तिरंगा यात्रा
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए ग्राम पंचायत सुनारी सलामतपुर में रविवार को विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह विशाल तिरंगा यात्रा लगभग 80 मोटरसाइकिलों पर निकाली गई। इसका आयोजन सुनारी सलामतपुर की नवनिर्वाचित सरपंच लक्ष्मीबाई शेर सिंह राजपूत के नेतृत्व में किया गया था। यह तिरंगा यात्रा भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 के द्वारकाधीश मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई श्रीराम नगर कालोनी, आदर्श नगर, गल्ला मंडी, रातातलाई, बड़नपुर, सुनारी रोड़, सुनारी से होते हुए ग्राम पंचायत सुनारी के कार्यालय पर संपन्न हुई। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह राजपूत द्वारा सभी नागरिकों से अपील की गई की भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता निभाते हुए सभी अपने अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा अवश्य लगाएं।