देवेश पाण्डेय
सिलवानी/गैरतगंज। तहसील के सिद्ध क्षेत्र श्री रामरसियाधाम सीहोरा खुर्द में मंगलवार को नागपंचमी के अवसर पर नागों की अदालत लगेगी। यह आयोजन हर साल सीहोरा खुर्द में होता है। जहां वर्ष भर नागों से सताए हुए लोग पहुंचते है तथा उनके शरीर में नागों की आत्मा प्रविष्ट होकर काटने का कारण बयान करती है। अपने तरह के अनोखे एवं चमत्कारिक इस आयोजन को देखने के लिए दूर दराज के लोग बडी संख्या में उपस्थित होते है। तहसील मुख्यालय गैरतगंज से लगभग 13 किमी दूर राजमार्ग 44 सिलवानी रोड पर स्थित ग्राम सीहोरा खुर्द श्री हनुमान जी एवं श्री शिव जी के सिद्ध स्थान के लिए ख्यातिलब्ध है। यहां हर मंगलवार को श्री हनुमान जी का दरबार लगता है जहां लोग अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए पहुंचते है। सीहोरा ग्राम के भीतरी क्षेत्र में नागदेव का चबूतरा है जहां प्रतिवर्ष नागपंचमी के मौके पर नागों की अदालत लगती है। मान्यता है कि सालभर में सर्पदंश से पीड़ित लोग सीहोरा पहुंचकर वहां के पंडा अजब सिंह से गांसी बंधवाते है जिससे उन्हे लाभ प्राप्त होता है तथा बाद में उन्हे नाग पंचमी पर पुनः सीहोरा पहुंचना होता है। नागपंचमी पर
सर्पदंश से पीड़ित लोग सीहोरा पहुंचकर वहां के पंडा अजब सिंह से गांसी बंधवाते है जिससे उन्हे लाभ प्राप्त होता है तथा बाद में उन्हे नाग पंचमी पर पुनः सीहोरा पहुंचना होता है। नागपंचमी पर लगने वाली नागों की अदालत में सर्पदंश की त्रासदी भोगकर स्वस्थ हुए लोगों के शरीर में नागों की आत्मा प्रकट होती है तथा नागदेव के चबूतरे पर पंडा के समक्ष वे काटने का कारण बयान करते है, साथ ही दोबारा न काटने की वचनबद्धता भी प्रकट करते है। इस आयोजन को देखने के लिए क्षेत्र सहित दूर दराज के श्रद्धालु बडी संख्या में यहां पहुंचते है साथ ही इस दिलचस्प कार्यक्रम को देखते है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष यह आयोजन मंगलवार को होना है इसी दिन सायं 6 बजे से विशाल भंडारा एवं महाप्रसादी का वितरण भी होगा। जिसकी तैयारियां पूर्ण हो गई है।