अनुराग शर्मा
सीहोर ।हर घर तिरंगा कार्यक्रम के जागरूकता के लिए “टीम संडे का सुकून” ने आज एक बहुत ही शानदार कार रैली निकाली, जिसमें नगर में हर घर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया गया, आगे आगे डीजे एवं पीछे कारों की लंम्बी कतारें और कारों में लहराते तिरंगें से सीहोर का माहौल देश प्रेम से सराबोर हो गया टीम संडे के सुकून ने आज यह रैली अपनी निजी कारों से निकाली ।
साथ में MLD स्टूडियो की टीम के Samrat Ashok सर ने अपनी टीम के साथ एक से बढ़कर एक शानदार देशभक्ति डांस की प्रस्तुतियां दी.गौरतलब है कि टीम संडे का सूकून सीहोर में सदैव समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती आई है,फिर चाहें वो शहर को सुन्दर बनाने के लिये पेड़ लगाना हो या सेल्फी ज़ोन तैयार करना हो , टीम आगे भी नये कार्यक्रम बना रही है जिसमें सीहोर शहर को बहेतर और बहेतरिन की तरफ ले जाना का पूरा प्रयास करेगी