सलामतपुर रायसेन से अदनान खान
शांति व्यवस्था बनाए रखने अपराधों पर नियंत्रण रखने तथा आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और अपनी सतर्कता का एहसास कराने के लिए पुलिस ने पैदल गश्त निकाला।क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। अपनी मुस्तैदी का एहसास कराने व शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सलामतपुर थाना क्षेत्र के दीवानगंज पुलिस ने पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा एवं एसडीओपी अदिति सक्सेना के मार्गदर्शन में दीवानगंज चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे के नेतृत्व में दीवानगंज क्षेत्र के मुख्य मार्गो सहित अंबाडी सेमरा आदि मोहल्ला तथा बाजार में पैदल मार्च निकाला। जिसमें दीवानगंज पुलिस चौकी अंतर्गत पुलिसकर्मी शामिल थे।
चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश अनुसार शांति व्यवस्था व त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस सतर्क है और लोगों को सुरक्षा व सेवा का एहसास कराने के लिए उद्देश्य से पुलिस गश्त निकाली जा रही है ।