रिपोर्ट शिवकुमार साहू साईखेडा
सावन के शिव रात्रि के दिन में शिवालयों में दर्शन, पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जमी रहीं। ढोगापुरा के ग्राम के रहवासियों ने जहां शिव लिंग की झांकी सजा कर नगर भृमण कर बम बम भोले नाथ के जय घोष के साथ यात्रा निकाली ।ग्राम में कुआवाले परिवार में महेश रघुवंशी के निज निवास पर महादेव शिवलिंग की स्थापना हुई।
सुबह से लेकर देर रात तक ग्राम सांईखेड़ा के शिवालयों में बंम बंम भोले के जयकारे गूंजते रहे। रिमझिम वर्षा होने के बाबजूद भक्तों की भक्ति का आयोजन चलता रहा ग्राम में श्रद्धालुओं के उत्साह में कमीं नही आई और बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। इसी प्रकार ग्राम में जव नन्दी के साथ महादेव शिव लिंग के रूप विराजमान थे ट्रेक्टर ट्रॉली में बहुत सुन्दर झांकी
आयोजकों द्वारा सजाई गई थी जिनका ग्राम में सभी मार्गो पर भक्तों द्वारा आरती की थाली सजाकर फूल भेट श्री फल चढ़ा कर स्वागत किया गया सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष शिवलिंग की स्थापना यात्रा में चल रहे थे ।जिसके बाद नगर अगवानी करा कर रघुवंशी निवास पर यात्रा को विराह्म उपरांत पंडित श्री महेंद्र भार्गव के द्वारा अभिषेक करा कर स्थापना की गई जहां मंदिर को भक्तों को पहुंचकर शिव अभिषेक किया। बम-बम भोले के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा।