तारकेश्वर शर्मा बम्होरी रायसेन
नर्मदा नदी में हुए बस हादसे से सबक नही ले रहे बस चालक ओर ना ही प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा रायसेन जिले में दोपहर से हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है। देहगांव से बम्होरी मार्ग पर बने पुल पर आया दो फिट पानी जंगल की नदी होने के कारण जल्द आ जाता है पानी और तेज बहाब के वावजूद बस चालक यात्रियों की जान जोखिम में डालकर बस निकाल रहे है । पुलिस या प्रशासन ने बेरिकेटिंग की व्यवस्था नही की है।
– जिले के देहगांव बम्होरी जंगल एरिया सहित सभी जगह बारिश हो रही है। ऐसे में देहगांव बम्होरी मार्ग के गाँव के नजदीक नदी के पुल पर करीब दो घण्टे से पानी है । जिसके ऊपर से बस चालक ओर डम्फर चालक धड़ल्ले से नदी के पुल को पार कर रहे है।