Let’s travel together.

एन यू एल एम का प्रशिक्षण शिविर समापन

0 81

-युवाओं को ट्रेनिंग के बाद मिले सर्टिफिकेट खुश नजर आए युवा युवतियां
शिवलाल यादव

रायसेन।रायसेन नगरपालिका परिषद द्वारा केंद्र सरकार की योजना एनल्यूएम द्वारा स्थानीय प्रेसिडेंसी कॉलेज में 3 महीने से चल रहे जीडीए प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी सी शर्मा मौजूद रहे ।साथ प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत 18 से 35 साल तक के 180 प्रशिक्षणार्थियों का रायसेन के प्रेसिडेंसी कॉलेज में हेल्थ केयर (जीडीए) जनरल ड्यूटी असिस्टेंट का प्रशिक्षण दिया गया। हेल्थ केयर जनरल ड्यूटी असिस्टेंट का प्रशिक्षण 3 महीने से दिया जा रहा था जो प्रशिक्षणार्थियों को इस एग्जाम में पास हुए उनको प्रमाण पत्र वितरित किये गए

।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा और मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुधीर कुमार शर्मा मौजूद रहे। रायसेन नगर पालिका की सिटी मिशन मैनेजर रानी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण एग्जाम में पास हुए प्रशिक्षणार्थियों की जॉब लग गई है।जो आगामी 1 अगस्त से ड्यूटी पर ज्वाइन होने जाएंगे ।प्रशिक्षणार्थियों की जॉब नर्सिंग स्टाफ में रायसेन सहित भोपाल के प्राइवेट हॉस्पिटल में लग गई है ।वहीं उन्होंने बताया कि पिछले 3 महीने से जीडीए का प्रशिक्षण रायसेन में दिया जा रहा था ।मंगलवार प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     मप्र भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा का लम्बी बीमाऱी के बाद मेदांता अस्पताल में निधन     |     ग्राम अम्बाड़ी में गिरी कच्चे घर की दीवार बाल बाल बचा बड़ा हादसा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811