Let’s travel together.

अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामदगी प्रकरण का खुलासा

0 178

धीरज जॉनसन दमोह

दमोह जिले में विगत कुछ महीनों में मादक पदार्थ जैसे गांजा आदि का क्रय-विक्रय,परिवहन व उपयोग की पुलिस को लगातार सूचना प्राप्त होती रही है,जिस पर जिला पुलिस द्वारा निरंतर सक्रिय रहकर विगत दिनों प्रभावी कार्यवाही जारी है। जिले के विभिन्न थाना कोतवाली, दमोह देहात, बटियागढ, हटा, तेजगढ तेन्दूखेडा आदि थानो पर एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा बरामदगी के प्रकरणों में भारी मात्रा में गाजा बरामद हुआ है।
पुलिस को सूचना प्राप्त होती रहती है कि जिला दमोह में लोग नशीला पदार्थ स्मैक का सेवन करने के आदि हो रहे है। स्मैक का सेवन व स्मैक का प्रचालन में आना पुलिस के लिए गंभीर चिंता का विषय रहा है। इस हेतु अति.पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, एसडीओपी तेन्दूखेडा अशोक चौरसिया, थाना प्रभारी नोहटा विकास चौहान व प्रभारी साइबर सेल को निर्देशित किया गया कि स्मैक का नशा करने वाले व्यक्यिों पर नजर रखे इनके सम्पर्क सूत्रों की जानकारी एकत्रित करे तथा स्मैक सप्लाई करने वालो पर कार्यवाही करें जिसके तहत स्मैक
सप्लाई करने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई हैं। टीम द्वारा नोहटा थाना क्षेत्र में सूचना पर चैकिंग व दबिश कार्यवाही की गई। जिस पर नरसिंहपुर व देवरी, सागर के दो व्यक्तियों को मय माल व वाहन के पकड़ा गया। विधिवत् कार्यवाही कर थाना नोहटा पर अप.क. 39/22 धारा 8/21 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।जिसमें रानी उर्फ प्रवेशचंद पिता रमेश चंद मेहरा (28) नरसिंहपुर, प्रवीण पिता गौरीशंकर दुबे (28) देवरी जिला सागर को गिरफ्तार किया गया व अवैध मादक पदार्थ 50.6 ग्राम , एक स्फिट कार क्रमांक एमपी 15 सीसी 5829,03 मोबाईल जप्त किये गए।
जिसमें अवैध मादक पदार्थ की कीमत 300000/- रूपये,
2. एक स्फिट का करीबन 800000/- रुपये व 03 मोबाईल की कीमती 25000/- रूपये रही।
प्रकरण में पूछताछ पर प्राप्त जानकारी के अनुसार खिलचीपुर जिला राजगढ में स्मैक में मिलाने का पत्थर लाये है स्मैक व पत्थर को मिक्स कर पाउड़र की मात्रा बढ़ाई जाती है व गोपनीय तरीके से बेचते रहे।पुलिस अधिकारी,कर्मचारी अधिकारी जिन्होंने सराहनीय कार्य किया अतिपुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, एसडीओपी तेन्दूखेडा अशोक चौरसिया, सूबेदार त्रिलोक सिंह, थाना प्रभारी नोहटा विकास चौहान, सउनि रमाशंकर मिश्रा,सउनि लखन लाल कन्नौजिया, प्रधान आरक्षक राकेश अठ्या, प्रधान आरक्षक सौरभ टंडन, आरक्षक अजीत दुबे, श्रीराम, संदीप राजपूत, रोहित राजपूत, रविकांत, अनिकेत की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।उक्त टीम को प्रशंसा व उचित इनाम से पुरूस्कृत किया जावेगा।

न्यूज स्रोत:डॉ अनिल जैन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY :: राशिफल शनिवार 27 जुलाई 2024     |     जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     कांजी हाउस में 3 दिन भूख से तड़प करीब सौ गौवंश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811