बकस्वाहा छतरपुर से अभिषेक असाटी
बकस्वाहा ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष के पद पर पंडित संजय दुबे उर्फ संजू महाराज को मनोनीत किया गया है । जानकारी के मुताबिक छतरपुर पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह बुन्देला एवं छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी( पज्जन चाचा), नीरज दीक्षित ,नातीराजा साहब, एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लखनलाल पटेल ,कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अनीश खान,अदित सिंह, प्रदेश सचिव गगन यादव एवं जिले के समस्त शीर्ष नेतृत्व जिले के प्रभारी नारायण प्रजापति और रामसिया भारती एवं पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी की अनुशंसा पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया । संजय दुबे जी का राजनैतिक कैरियर 1995 से प्रारंभ हुआ 1995 में यूथ कांग्रेस के नगर अध्यक्ष एवं सन् 2000 मैं यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रहे और सन 2000 मे ही सामाजिक संगठन जय मां शारदा युवा मंडल खेर माता समिति के अध्यक्ष बने 15 वर्षों से अध्यक्ष पद पर वर्तमान तक कार्यरत है। 2015 से जिला कांग्रेस कमेटी में 2021 तक जिला सचिव के पद पर कार्यरत रहे ।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता एवं जन हितेषी आंदोलनों में सक्रिय भूमिका रही ब्लॉक से लेकर प्रदेश तक के मुद्दों को लेकर समय-समय पर अपनी पार्टी से बात करते रहे। बक्सवाहा ब्लॉक के कांग्रेसी युवाओं द्वारा बताया कि संजय दुबे एक ऐसे नेता है जो हमेशा से ही सरल स्वभाव और ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं । कांग्रेसी युवा सुरेंद्र प्रजापति ने बताया कि संजय दुबे जी एक ऐसे नेता है जो हमेशा से ही युवाओं और असहाय जनता के मुद्दों को शासन के समक्ष रखते रहे हैं। संजय दुबे ने बताया कि हमारे राजनैतिक गुरु छतरपुर पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह बुंदेला उर्फ मुन्ना राजा है संजय दुबे ने बताया आज मैं जहां भी हूं वहां पहुंचने में मुन्ना राजा जी का विशेष सहयोग रहा है मुन्ना राजा जी ने राजनीतिक जीवन में हमेशा ही मेरा मार्गदर्शन किया है।