रंजीत गुप्ता शिवपूरी
करैरा तहसील मुख्यालय पर अनुभागीय अधिकारी दिनेश चंद्र शुक्ला ने आज दोपहर विद्युत मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों को बुलाकर गणमान्य नागरिकों ,पत्रकारों व जनता के प्रमुख लोगों के साथ नगर व क्षेत्र की समस्या से विद्युत मंडल के अधिकारियों को रू-ब-रू कराते हुए बताया कि क्षेत्र में बिजली की समस्या अपना विकराल रूप ले चुकी है जिससे आम और खास सभी जन बेहद परेशान हैं। यदि यह समस्या शीघ्र ही हल नहीं होती है तो विद्युत मंडल के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध उच्चाधिकारियों के लिए अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु पत्र लिखकर उचित कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान तहसीलदार दिनेश चौरसिया सहित विद्युत मंडल के प्रमुख अधिकारी नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।