बक्सवाहा से अभिषेक असाटी
थाना क्षेत्र के अंतर्गत बम्होरी निवासी भानु प्रताप उर्फ छोट्टू राजा उम्र 42 वर्ष का जिला बदर किया गया जानकारी के अनुसार छोट्टू राजा पर 2007 से अनावेदक आम जनता के साथ मारपीट करना.,गाली गलौज करना ,जान से मारने की धमकी देना, अवैध हथियार रखना ,शासन आदेश की अवहेलना करना, लूट करना, डकैती करना ,घर में घुसकर मारपीट करना, रास्ता रोककर मारपीट करना, हत्या का प्रयास करना जैसे आपराधिक कृत्य में लिफ्ट है छतरपुर पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर 7 जुलाई को बम्होरी निवासी छोट्टू राजा का जिला बदर किया गया।